बिहार के सौरभ ने dream11 में जीता एक करोड़। फेंटेसी क्रिकेट से बदल गई किस्मत।

किसी व्यक्ति की किस्मत कभी भी बदल सकती है।आजकल कई तरह के फेंटेसी क्रिकेट ऐप ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध है जहां पर लोग करोड़ों जीतने के साथ साथ रुपए गवां भी रहे हैं। हालांकि इसमें वित्तीय जोखिम शामिल है लेकिन फिर भी कई लोग अपनी किस्मत आजमा कर करोड़पति बन रहे हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है भोजपुर जिले के चरपोखरी के सौरभ के साथ जिन्होंने dream11 पर टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीते हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में जीते एक करोड़।

दरअसल सौरभ लंबे समय से ड्रीम 11 पर टीम बनाते हैं। कई बार उन्हें पैसे गंवाने भी पड़े हैं तो कई बार छुटपुट लाभ भी हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच की सौरभ ने जिन खिलाडियों को लेकर ड्रीम इलेवन पर टीम बनाई, मैच के दौरान उनका प्रदर्शन शानदार रहा। जिसके चलते ड्रीम इलेवन के पूल प्राइज में सौरभ टॉप पर रहे और उन्हें 1 करोड़ का इनाम मिला।

इन खिलाड़ियों की बनाई थी टीम।

सौरव बताते हैं कि उन्होंने बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दीक पांड्या, गेंदबाज उमेश यादव वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी विकेट कीपर एम वार्डे, बल्लेबाज एस स्मिथ, टी डेविड, सी ग्रीन, गेंदबाज जे हेजली उड और नाथन इल्स पर बेहतर प्रदर्शन पर अपना भाग्य आजमाया था। इन खिलाड़ियों द्वारा मैच में बेहतर प्रदर्शन के बदौलत रैंक 1 पर आने से सौरभ ने 1 करोड़ रुपये जीते है।