नई महा गठबंधन सरकार ने बिहार में नौकरियों के सृजन और रोजगार पर काम करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग में 7990 पदों का सृजन किया गया। कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर लगी। इस कैबिनेट की बैठक में तेजस्वी यादव के स्वास्थ्य विभाग के लिए कई फैसले लिए गए। इसके अलावा छपरा और समस्तीपुर में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।
छपरा और समस्तीपुर में बनेगा मेडिकल कॉलेज।
सीएम की अध्यक्षता वाली इस बैठक में समस्तीपुर में राम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल की स्थापना की स्वीकृति दी गई है। इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी। इसके लिए 135 गैर शैक्षणिक पद तथा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के लिए 288 यानी कुल 423 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।
वहीं राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल छपरा में 100 एमबीबीएस छात्रों के नामांकन की मान्यता के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के मानक के अनुरूप शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों के लिए 135 पद तथा अस्पताल के लिए 288 पद यानी कुल 423 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।