लंबे इंतजार के बाद बिहार में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। उत्तर बिहार के कई जिलों में लगातार अच्छी बारिश हो रही है वहीं दक्षिण बिहार के कई जिले बारिश को तरस रहे हैं। अगले 24 घंटों में पटना समेत प्रदेश के 20 जिलों में हल्की वर्षा के आसार हैं। वहीं, 10 जिले अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय, खगडिय़ा, भागलपुर, मुंगेर एवं बांका में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया। वहीं, राजधानी समेत अन्य जगहों पर वज्रपात और मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया गया है।
अभी भी सामान्य से कम हुई है बारिश।
किशनगंज, अररिया और सुपौल को छोड़कर राज्य के 35 जिलों में अभी भी बारिश की कमी बनी हुई है हालांकि, पिछले 10 12 दिनों में सूबे में औसत से बारिश की कमी का ग्राफ 48 से घटकर 36 प्रतिशत तक आ गया है, लेकिन अब भी आधे से अधिक जिले ऐसे हैं जहां बारिश की कमी 40 प्रतिशत या उससे अधिक है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिले आंकड़ों के अनुसार एक जून से 31 जुलाई के बीच 512.9 मिमी बारिश होनी चाहिये थी लेकिन इस अवधि में 326.2 मिमी बारिश हुई है।
किसानों को हो रहा फायदा।
वर्षा होने की वजह से किसानों का काफी फायदा हुआ है। धान की बोआई में उन्हें काफी लाभ पहुंचा है। मानसून की बारिश कम होने की वजह से किसान धान की रोपणी नहीं कर पा रहे थे। लेकिन इधर कुछ दिनों से हो रही लगातार वर्षा किसानों के हित में है।