बिहार के 19 जिलों में छाए रहेंगे बादल लेकिन नहीं होगी तेज बारिश। कई जिलों में हल्की बारिश के आसार।

बीते दिनों प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई है। खास करके दक्षिण बिहार के जिलों जैसे औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, और कैमूर जिला में बारिश हुई। लेकिन अभी तक पूरे प्रदेश में कहीं भी मूसलाधार बारिश नहीं हुई। अभी भी प्रदेश में सामान्य से 39% कम बारिश दर्ज की गई है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे लेकिन कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होगी। कहीं पर भी मूसलाधार बारिश की संभावना नहीं है।

इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार।

मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के 19 ज़िलों में आंशिक बादल के साथ साथ हल्की आधी और बूंदाबांदी की संभावना जताई है। इन ज़िलों में पटना, भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, खगड़िया, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज, शिवह, सीतामढी और पूर्वी चंपारण के कुछ भाग इसमें शमिल हैं।

बिहार के बाकि ज़िलों में मौसम सामान्य रहेगा हवा की औसतम 11 से 20 किमी/घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है। वही तापमान 29 से 36 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। बीच बीच में हल्की से ज्यादा हवा चलने की भी उम्मीद है। वहीं दक्षिण बिहार के कई जिलों में उमस भरी गर्मी भी पड़ सकती है।