दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। जन्माष्टमी के दिन से ही इन इलाकों में अच्छी खासी वर्षा हो रही है। राजधानी पटना में भी तेज बारिश के कारण तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। इन इलाकों में तेज हवा चल रही है इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि मौसम विभाग ने आज भी 20 जिलों में बारिश और कुछ स्थानों पर वज्रपात की संभावना जताई है।
इन जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना।
बिहार में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधान व सतर्क रहने की अपील की है। रविवार को पटना सहित गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बक्सर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, सुपौल, किशनगंज, भागलपुर, अररिया, बांका, खगड़िया और जमुई जिले में तेज बारिश के साथ वज्रपात होने के आसार है।
इन जगहों पर हुई अच्छी बारिश।
शनिवार को मुंगेर जिले के धरहरा में भारी वर्षा 125.2 मिमी दर्ज किया गया। वहीं पटना में 24.6 मिमी, गया में 40.7 मिमी, भागलपुर में 13.9 मिमी, मुजफ्फरपुर में 35.8 मिमी, दरभंगा में 14.4 मिमी, डेहरी में 7.4 मिमी, नवादा के रजौली में 97.6 मिमी, बक्सर के इटरही में 96 मिमी, मोतिहारी में 91.4 मिमी, बिहारशरीफ में 91 मिमी, बक्सर के ब्रह्मपुर में 87.6 मिमी, जहानाबाद में 85.4 मिमी, बक्सर के सिमरी में 81.8 मिम, एकंगरसराय में 79.2 मिमी, भोजपुर के चरपोखरी में 73.2 मिमी, अरवल में 72.2 मिमी, हिसुआ में 70.4 मिमी, नवादा के नरहट में 70.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।