बिहार के 26 जिलों में आज बारिश का अलर्ट। कुछ स्थानों पर हो सकती है वज्रपात की घटनाएं।

पिछले कई दिनों से चला आ रहा बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। अधिकांश जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश गुरुवार को भी होने का पूर्वानुमान है। अलग-अलग इलाकों में हो रही बारिश के कारण लगातार मौसम सुहावना बना हुआ है तथा लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। आज प्रदेश के 26 जिलों में बारिश की संभावना है।

इन जिलों में बारिश के आसार।

पटना मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के मुताबिक गया, नालंदा, पटना, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, बांका और भागलपुर में शनिवार को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसके अलावा बक्सर, कैमूर, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, जहानाबाद, नवादा, जमुई, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार में भी कुछ जगहों पर बरसात होने की संभावना है। वहीं अन्य जिलों में भी छिटपुट स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग ने उत्तर बिहार में वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले में एक-दो जगहों पर मेघगर्जन के साथ ठनका गिर सकता है। गंगा, कोशी, बागमती और महानंदा नदियों का जलस्तर पहले ही खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है।पटना, नालंदा और गया जिलों के कई छोटी नदियों में पानी बहुत कम है।