बिहार में पिछले 1 हफ्ते से मानसून सक्रिय है। दक्षिण बिहार में हुई अच्छी वर्षा के बाद उत्तर बिहार के भी कई जिलों में बारिश हुई। आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। वज्रपात के समय लोगों को सुरक्षित घर में रहने की सलाह दी गई है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी।
मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के 9 जिलों में भारी बारिश होगी। इन जिलों में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की प्रबल संभावना है। इसमें बांका, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, सारण, शेखपुरा और सीवान शामिल हैं। मौसम विभाग की ओर से इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया।
इसके अलावा पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने जहानाबाद पटना और नालंदा जिले में वज्रपात और बारिश का तत्कालिक अलर्ट जारी किया है।
शनिवार को कई जगहों पर हुई बारिश।
शनिवार को सर्वाधिक बारिश बांका के बौसी में रिकॉर्ड किया गया। यहां 100 मिली मीटर से भी अधिक बारिश हुई। पटना मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और समस्तीपुर में झमाझम बारिश हुई। इसके अलावा पूरे बिहार में सभी अन्य जगह हल्की बारिश देखने को मिली।