बिहार को मिली दो एक्सप्रेस- वे की सैद्धांतिक मंजूरी। देखिए किन-किन शहरों से होकर गुजरेगी दोनों एक्सप्रेस- वे।

भारतमाला- 2 प्रोजेक्ट के तहत बिहार सरकार के प्रस्ताव पर बिहार में दो एक्सप्रेस- वे बनाने को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी। पटना से कोलकाता और उत्तरी बिहार के रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक एक्सप्रेसवे शामिल है। गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। इन एक्सप्रेस वे के बन जाने से बिहार से बंगाल के बीच यातायात सुगम हो जाएगा।

जानकारी के अनुसार पटना से कोलकाता एक्सप्रेस वे बिहारशरीफ से सिकंदरा, चकई, मधुपुर, जामताड़ा से दुर्गापुर होते हुए कोलकाता तक जाएगी। वहीं रक्सौल हल्दिया एक्सप्रेस वे बांका सरैया घाट, नोनीहाट, दुमका से बंगाल के पानागढ़ होते हुए हल्दिया पोर्ट तक जाएगी।

बता दें कि पटना कोलकाता एक्सप्रेस वे को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है और इसका एलाइनमेंट फाइनल किया जा रहा है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार 495 किलोमीटर लंबी यह सड़क 6 लेन की होगी जिस पर कुल ₹21000 करोड़ खर्च किए जाएंगे। यह पूरी तरह से नया ग्रीन फील्ड होगा।

वहीं रक्सौल हल्दिया एक्सप्रेस वे भी 700 किलोमीटर लंबा और 8 लेन का होगा। इसपर ₹54000 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। इसकी डीपीआर बनाने का टेंडर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया निकाल चुका है।