बिहार को मिली 15 आरओबी की सौगात। आठ जिलों में होगा निर्माण। देखिए कहां कहां होना है निर्माण।

बिहार को केंद्र की तरफ से 15 आरओबी की सौगात मिली है। हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रदेश के पथ निर्माण मंत्री के बीच आयोजित बैठक में बिहार को कई बड़ी सौगातें मिली हैं। केंद्रीय मंत्री ने आठ जिलों में 1175.79 करोड़ रुपये की लागत वाली 15 आरओबी बनाने की मंजूरी दी। इसमें बिहार सरकार 669.29 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने राज्य के प्रस्तावित 12 एसएच को एनएच में परिवर्तित करने, गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के अलाइनमेंट में संशोधन, पटना के पहाड़ी में मल्टीलेयर जंक्शन, अनिसाबाद-कच्ची दरगाह एलिवेटेड बनाने सहित अन्य सड़क और पुल परियोजनाओं पर विचार करने का आश्वासन दिया।

इन जगहों पर आरओबी का होगा निर्माण।

बता दें कि दरभंगा जिले में चार आरओबी बनेंगे। वहां लहेरियासराय-दरभंगा, दरभंगा से मुहम्मदपुर में दो आरओबी और थलवारा से लहेरियासराय में एक आरओबी का निर्माण होगा। समस्तीपुर जिले में दलसिंहसराय से नासिरगंज, पूर्वी चंपारण जिले में मोतिहारी कोर्ट से बापूधाम, मुजफ्फरपुर जिले में कपरपुरा से कांटी और मोतीपुर से महवाल स्टेशन शामिल हैं।

पश्चिम चंपारण जिले में सुगौली से मंझौलिया और मंझौलिया से बेतिया स्टेशन के बीच आरओबी बनेंगे। नवादा जिले में वारसलीगंज से नवादा स्टेशन और बेगूसराय जिले में बरौनी से तेघड़ा स्टेशन के बीच आरओबी बनेंगे। कटिहार जिले में कटिहार-दालान, सुधानी से बारसोई और बारसोई से मुकुरिया स्टेशन के बीच आरओबी का निर्माण होगा।