जल्द ही दक्षिण पूर्वी बिहार के जिले बांका से भागलपुर होते झारखंड के देवघर के बीच मेमो ट्रेन चलाई जाएगी। इसके लिए बांका के स्थानीय सांसद गिरधारी यादव ने पहल की है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर सांसद ने मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मांग की है। इस पर रेल मंत्री ने विचार करने की बात कहते हुए सकारात्मक जवाब दिया है।
इन इलाके के लाखों लोगों को होगी सुविधा।
स्थानीय सांसद गिरधारी यादव ने बताया कि देवघर झारखंड जिले में स्थित है। लेकिन इसके 10 किलोमीटर बाद से ही बांका जिला का सीमा शुरू हो जाता है जो भागलपुर कमिश्नरी के अंतर्गत आता है। ऐसे में बड़ी संख्या में देवघर, बांका और भागलपुर के लोग एक जगह से दूसरी जगह आते जाते हैं। मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाने से इन लोगों को काफी सुविधा होगी।
इन ट्रेनों के विस्तार और ठहराव की भी हुई मांग।
अगरतला एक्सप्रेस का ठहराव सुल्तानगंज, कटोरिया और धौनी में हो।
कवि गुरु एक्सप्रेस का ठहराव धौनी में हो।
अंग एक्सप्रेस का ठहराव सुल्तानगंज में हो।
राजेंद्र नगर बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव टेकनी में हो।
गरीब रथ एक्सप्रेस का विस्तार बांका तक करने की मांग सांसद ने की है।
हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव सिमुलतला स्टेशन पर हो।