बिहार पंचायत चुनाव: अब प्रखंडों में नहीं, जिला में होगा मतगणना का कार्य।

प्रदेश में पिछले महीने की 24 तारीख को ही पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई। इसको लेकर निर्वाचन आयोग लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है।

आए दिन निर्वाचन आयोग की तरफ से नए दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर साफ कर दिया है कि अब पहले की तरह मत करना प्रखंडों में ना होकर जिला स्तर पर होगी। वहीं पर ईवीएम और बैलट बॉक्स को रखने की व्यवस्था की जाए। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

बता दें कि पहले पंचायत चुनाव के मतगणना प्रखंड स्तर पर ही होती थी। लेकिन अब इसे जिला स्तर पर कराने का निर्णय लिया गया है। मतगणना स्थल पर पंचायतवार रीसिविंग काउंटर बनाया जाएगा। जहां मतदान के बाद बैलट बॉक्स और ईवीएम कलेक्ट कर वज्र गृह में सुरक्षित जमा किया जाएगा।  दो – तीन पंचायतों को मिलाकर एक काउंटर बनाया जाएगा। फिर उसके अंदर अलग-अलग पदों के लिए सब काउंटर बने रहेंगे।

प्रदेश में कुल 11 चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं। जो 24 सितंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर तक चलेंगे। जानकारी के अनुसार आज पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।