बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी। आज से आचार संहिता लागू। जानिए किस चरण में कितनी जगहों पर होंगे चुनाव।

आज राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। कुल 11 चरणों में 24 सितंबर से लेकर 12 दिसंबर तक चुनाव होने हैं। हालांकि अधिकांश जिलों में 10 चरणों में चुनाव होंगे। इसी के साथ आज से बिहार में आचार संहिता लागू हो गई।अब किसी भी नई योजना का आरंभ नहीं हो सकेगा। हालांकि, पुरानी योजनाएं जारी रहेंगी। बुधवार से प्रत्याशी गण छह अलग-अलग पदों के लिए नामांकन कर सकते हैं। मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी 11 बजे दिन से शाम चार बजे तक नामांकन कर सकेंगे।पंचायत चुनाव EVM से होगा। उम्मीदवारों के अलावा उनके समर्थकों को भी आचार संहिता का पालन करना होगा।

चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने कहा कि पहली बार हमने कैंडिडेट के इंफॉर्मेशन के लिए भी पुस्तिका बनाए हैं। मतदाता जागरूकता के लिए कॉलर ट्यून भी बनाए गए हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में दूसरे चरण से चुनाव शुरू होंगे।

पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव कराए जाएंगे। दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों, तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों, चौथे चरण में 36 जिलों के 53 एवं पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में चुनाव कराए जाएंगे। छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंडों व आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान होगा। नौंवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडाें तथा 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में चुनाव होंगे। 11वें चरण का मतदान बाढ़ प्रभावित इलाकों में होगा। इसके तहत 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव कराए जाने हैं।

बता दें कि लगभग ढाई लाख पदों के लिए 8 से 10 लाख प्रत्याशियों के चुनाव में खड़े होने की संभावना है।
कैमूर, रोहतास, गया और जहानाबाद जिलों में पहले चरण से चुनाव शुरू होंगे। पटना जिले में पहले चरण में किसी भी प्रखंड में चुनाव नहीं होगा। दूसरे चरण में पालीगंज में, तीसरे चरण में नौबतपुर और विक्रम प्रखंड में, चौथे चरण में दुल्हिन बाजार और बिहटा प्रखंड में, पांचवें चरण में धनरूआ-खुसरूपुर और संपतचक प्रखंड में, छठे चरण में पुनपुन मसौढ़ी प्रखंड में, सातवें चरण में फुलवारी शरीफ दनियावां और पटना सदर प्रखंड में, आठवें चरण में डेहरी बाढ़ पंडारक में, नौवें चरण में दिनारा-सूर्यपुरा-फतवा और बख्तियारपुर प्रखंड में, दसवें चरण में अथमलगोला-मोकामा-बेलछी प्रखंड में और 11वें चरण में दानापुर में चुनाव होगा।

बता दें कि कुल 1170 जिला परिषद, 8072 सरपंच, 113307 पंच, 8072 मुखिया और 11104 पंचायत समिति का चुनाव होगा।