बिहार पंचायत चुनाव: दो उम्मीदवारों को बराबर वोट मिले तो इस तरीके से चुने जाएंगे जीते हुवे उम्मीदवार।

प्रदेश में चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के साथ ही तमाम उम्मीदवार और भावी प्रत्याशी गण के साथ साथ प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुट गया है। बता दें कि अभी 24 अगस्त को चुनाव की अधिसूचना जारी होनी है। लेकिन भावी प्रत्याशिय अभी से ही अपने क्षेत्र में लोगों को लुभाने का प्रयास करना शुरू कर दिए हैं। नाली गलियों की सफाई कराई जा रही है। और भावी प्रत्याशियों के यहां चिकेन पार्टी का दौर शुरू हो गया है क्योंकि अब तो सावन भी खत्म हो चुका है। इसी बीच निर्वाचन आयोग ने एक अहम फैसला लिया है।

निर्वाचन आयोग ने तरीका बताया जिससे अगर 2 मी द्वारों को बराबर वोट मिले तो किस तरह से हार जीत का फैसला होगा। निर्वाचन आयोग ने कहा कि जिला आयोग की तरफ से यह जानकारी मांगी गई थी कि जिन 6 पदों पर चुनाव होने हैं अगर दो उम्मीदवारों को एक बराबर वोट मिले तो हार जीत का फैसला किस तरह होगा। अब आयोग ने इस समस्या का समाधान निकाला है।

आयोग के सूत्रों ने खबर दी कि ऐसी स्थिति में लॉटरी सिस्टम का सहारा लिया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी हार जीत का फैसला करेंगे। इसके बाद भी अगर प्रत्याशी है उसका चुनाव एजेंट दोबारा मतगणना की मांग करता है तो उसे लिखित में आवेदन देना होगा। साथ ही दोबारा मतगणना करने के लिए पुख्ता आधार भी बताना होगा।