2022 में मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की है छात्रों के लिए एक जरूरी खबर है। जो भी छात्र अभी तक इंटर में नामांकन नहीं करा पाए हैं यानी कि जिन का प्रथम लिस्ट में नाम जारी नहीं हुआ था अब बिहार बोर्ड द्वारा द्वितीय लिस्ट जारी कर दी गई है। कला, विज्ञान एवं कॉमर्स तीनों संकाय में एडमिशन के लिए लिस्ट जारी की गई है। इसका नामांकन सात सितंबर तक लिया जाना है।
इस वेबसाइट पर चेक करें डीटेल्स।
बता दें कि ofssbihar.in पर जाकर दूसरी मेरिट लिस्ट चेक की जा सकती है।
इसके बाद “Intermediate 2022 cut-off (Second Selection) / इंटरमीडिएट 2022 कट-ऑफ (द्वितीय चयन) लिंक” पर क्लिक करें।
अपने लॉग इन से ओपन करें।
अपने डिटेल्स को भविष्य के लिए पीडीएफ के रूप में सेव कर लें।
वहीं द्वितीय चयन सूची में नाम आने के बाद अगर छात्र को संबंधित स्कूल या कॉलेज में नामांकन नहीं लेना है तो ऐसे में छात्र को स्लाइडअप करने का मौका मिलेगा। इससे पहले छात्र को उस स्कूल या कॉलेज में नामांकन लेना होगा, जहां पर द्वितीय चयन सूची में उनका नाम आया है।
प्रथम चयन सूची में नाम आने के बाद कई छात्रों ने स्लाइडअप के लिए आवेदन किया। जिन छात्रों ने स्लाइडअप के लिए आवेदन किया, उनका नाम द्वितीय चयन सूची में जारी किया जाएगा। छात्र बीएसईबी ओएफएसएस एप पर जाकर स्लाइडअप के लिए आवेदन करेंगे। यह मौका उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो संबंधित स्कूल या कॉलेज में नामांकन लेंगे। नामांकन लेने के दूसरे दिन नामांकित छात्र-छात्रा की जानकारी स्कूल या कॉलेज को अपडेट करनी है।