पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। इसके अलावा पिछले 2 दिनों से तेज हवाएं भी चल रही थी। लेकिन अब बिहार में बारिश का दौर थमने वाला है। राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले दो-तीन दिन तक बारिश होने के आसार नहीं हैं। ऐसे में लोगों को गर्मी सताने लगी है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है।
अगले दो-तीन दिनों तक बारिश के आसार नहीं।
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिन तक राज्य में बारिश होने की संभावना बहुत कम है। इस दौरान अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होगी। मंगलवार को सीतामढ़ी जिले का पुपरी सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा वैशाली में 38.1 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, बाल्मीकि नगर में 35.4 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर में 33 डिग्री सेल्सियस, दरभंगा में 35.2 डिग्री सेल्सियस, सुपौल में 34 डिग्री सेल्सियस, कटिहार में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पटना का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सोमवार 15 अगस्त के दिन बिहार में कई जिलों में बारिश हुई थी औरंगाबाद के दाउदनगर में 27 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी। हालांकि मंगलवार को प्रदेश में ना के बराबर बारिश हुई। आज भी पूरे प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की उम्मीद नहीं है।
इस वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है जिससे लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं।