रेलवे द्वारा प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से बदलाव किया जा रहा है। पुरानी रेल ट्रैक की जगह पर नए हाई स्पीड रेल ट्रैक बनाया जा रहा है। इसके लिए कई जगह आमान परिवर्तन भी किया गया है। इसी कड़ी में बांका में मंदार हिल दुमका रेल खंड पर अब ट्रेन की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा बढ़ जाएगा। अभी इस रूट पर एक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। लेकिन अब इस रूट पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का परिचालन होगा।
डीआरएम ने किया निरीक्षण।
बता दें कि डीआरएम ने दुमका मंदार हिल रेलखंड का निरीक्षण कर इसकी स्वीकृति दे दी है। डीआरएम ने कहा कि भागलपुर मंदार हिल दुमका रेल खंड पर ट्रेनों की स्पीड जल्द ही 120 किलोमीटर होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि छोटे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की जाएगी। पेयजल, शौचालय, साफ सफाई, रोशनी समेत अन्य सुविधाओं में जल्द बढ़ोतरी की जाएगी।
अब कम समय में पूरा होगा सफर।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्टेशन परिसर की साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं दूसरी ओर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाने से मंदार हिल दुमका रेल खंड पर सफर और भी आसान हो जाएगा। भागलपुर से दुमका और भागलपुर से बांका का सफर कम समय में पूरा हो जाएगा।