बिहार में अब होगी झमाझम बारिश। अगले 4 दिनों तक अधिकांश जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट।

मानसून की बेरुखी से बिहार के अधिकांश जिलों में सूखे जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। जुलाई महीने में अब तक सामान्य से आधी भी बारिश नहीं हुई है। लेकिन अगले 24 घंटे के अंदर प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में 2 अगस्त तक मेघगर्जन और तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कुछ जगहों पर ठनका गिरने की भी आशंका है।

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व बिहार में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। दक्षिण बिहार में 31 जुलाई तक कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार हैं। वहीं दो अगस्त तक उत्तर और दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में झमाझम बरसात होने का अनुमान जताया गया है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी चंपारण,पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा ,अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में भारी बारिश के आसार हैं।
वहीं पटना, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, गया, अरवल, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, भागलपुर, बांका और औरंगाबाद में हल्की बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग ने पटना, समस्तीपुर, दरभंगा, सारण, वैशाली, अरवल, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के कुछ भागों में मौसम विभाग ने वज्रपात की संभावना जताई है।