बिहार में आंदोलन पर उतरे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज। बीपीएससी के नए परीक्षा पैटर्न का कर रहे विरोध।

बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी द्वारा हाल ही में घोषणा की गई थी कि 67 वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा दो दिन आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी इसी बात का विरोध करते हुए पटना में प्रदर्शन कर रहे थे।बीपीएससी कार्यालय के बाहर आंदोलन करने जा रहे अभ्यर्थियों पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। कई छात्रों के लाठीचार्ज में घायल होने की खबर है।  बता दें कि पिछले दिनों पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद काफी बवाल मचा था और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अधिकारी के ऊपर जांच के आदेश दिए थे।

छात्र इस वजह से कर रहे विरोध।

जानकारी के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 67वीं परीक्षा में बदलाव किए जाने के विरोध में अभ्यर्थी बुधवार को सड़क पर उतर गए। अभ्यर्थी लगातार परसेंटेज सिस्टम और एक पाली में परीक्षा आयोजित कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। बीपीएससी ने पैटर्न में बदलाव कर दो पाली में परीक्षा को आयोजित करने की घोषणा की थी। इसके बाद रिजल्ट को परसेंटाइल के आधार पर बनाने की घोषणा की गई है। अभ्यार्थी इसी का विरोध कर रहे हैं।

घटनास्थल पर पहुंचे पालीगंज विधायक।

घटना के बाद पटना के पालीगंज से सीपीआई (एमएल) विधायक डॉक्टर संदीप सौरभ घटनास्थल पर पहुंचे।
वहां उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि सरकार बदलने से सत्ता का चरित्र नहीं बदल जाता। एनडीए राज में जो अधिकारी आंदोलनों पर लाठियां को दर्शाते थे उनका पद और मानसिकता भी नहीं बदला है। हम ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हैं।