सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे बिहार के युवा अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सत्ता में आते ही अपने वादे पर अमल करना शुरू कर दिया है। आज सिविल कोर्ट के 7000 से अधिक पदों पर बहाली निकाली गई है। इसके अलावा जल्द ही शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला सहायक और कंप्यूटर शिक्षक के 54000 पदों पर बहाली निकलेगी।
20 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन।
बता दें कि बिहार पटना सिविल कोर्ट भर्ती के तहत क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर, सह गवाही लेखक, चपरासी के कोई 7692 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। वही इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 20 सितंबर यानी आज से से शुरू हो गया है।
वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। बता दें कि आवेदन करने के लिए इस लिंक पर जाए https://dcprequirement.in/ यह लिंक एक्टिव कर दिया गया है।
इस प्रकार से है पदों का विवरण।
बिहार के पटना सिविल कोर्ट में क्लर्क के 3325 पदों पर, स्टेनोग्राफर के 1562 पदों पर, कोट रीडर के 1132 पदों पर,चपरासी के 1632 पदों पर, कूल 7692 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। इन क्लार्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर के पदों पर उम्मीदवारों की योग्यता स्नातक होनी चाहिए वही चपरासी के पदों पर दसवीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा और आवेदन शुल्क।
इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष रखी गई है।
हालांकि चपरासी के लिए यह आयु सीमा 18 और 30 वर्ष है। आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से ₹800 और एससी एसटी के अभ्यर्थियों से ₹400 लिए जाएंगे।