बिहार में इस फोरलेन सड़क को मिली मंजूरी। अप पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक आसानी से पहुंच सकेंगे बिहार के लोग।

प्रदेश में अब लगातार एक के बाद एक नई सड़कों को मंजूरी मिल रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में घोषणा की थी कि बिहार की सड़कों को मेरी का की तरह बनाएंगे। इसी कड़ी में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने चौसा-बक्सर पैकेज-2 फोरलेन बाइपास निर्माण को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि बक्सर जिले में एनएच -319ए पर इस बाइपास को इपीसी मोड पर 1060.16 करोड़ रुपये की लागत से बनाने की मंजूरी दी गयी है।

बक्सर पटना एनएच से भी होगी कनेक्टिविटी।

यह बाइपास ग्रीनफील्ड कनेक्टिविटी मार्ग होगा। साथ ही यह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और बक्सर-वाराणसी ग्रीनफील्ड मार्ग को जोड़ेगा। सूत्रों के अनुसार चौसा और बक्सर के मध्य शहर के बाहर-बाहर नई फोरलेन सड़क की लंबाई लगभग 22 किलोमीटर होगी।
बक्सर-पटना एनएच से जुड़ने वाली यह सड़क कथकौली के पास से अलग होगी। रेल लाइन पार कर उसके बगल से होते हुए चौसा जायेगी।

भविष्य में बिहार को उत्तर प्रदेश से जोड़ने और सड़क परिवहन के सुगम और सुचारु होने से इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वाणिज्यिक और व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी। इससे इस क्षेत्र का विकास होगा। साथ ही बनारस आने- जाने वालों को सुविधा होगी। इस सड़क से लोगों को उत्तर प्रदेश तक पहुंचना आसान होगा उसके बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक बिहार के लोग आसानी से पहुंच सकेंगे।