बिहार में अभी भी कई ऐसे रूट्स है जहां पर डीजल इंजन से ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। हालांकि रेलवे द्वारा कई जगह पर विद्युतीकरण का काम ही किया जा रहा है। धीरे-धीरे राज्य के सभी रूटों को इलेक्ट्रिफाई कर दिया जाएगा। इसी कड़ी में दुमका-हंसडीहा मार्ग पर पूरी तरह विद्युतीकरण हाे गया है।
अब इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलेगी। शुक्रवार रेलवे ने इसका नोटिफिकेशन जारी किया। अब गोड्डा से भागलपुर के रास्ते चलने वाली साप्ताहिक नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर में 30 मई से और त्रि-साप्ताहिक गोड्डा-रांची एक्सप्रेस 31 मई से डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक इंजन लगेंगे।
इंजन बदलने में बचेगा 20 मिनट का समय।
डीजल इंजन से चलने के दौरान भागलपुर में इंजन बदलने में 20 मिनट का लगता था, जिससे अब निजात मिलेगी। इलेक्ट्रिक इंजन लग जाने से ट्रेन की गति भी बढ़ेगी। मिली जानकारी के अनुसार इस 20 मिनट के समय बचने से दोनों ट्रेन की समय सारणी में भी बदलाव होने की संभावना है। ऐसे में अब इस रूट की सभी ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों को 20 मिनट तो अतिरिक्त बचाएगा ही ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से भी समय में बचत होगी।