बिहार में कल से पलटी मारेगा मौसम। 2 दिनों तक अधिकांश जिलों में होगी झमाझम बारिश।

प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने लगा है।आज रविवार को राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश हुई। इस बीच मौसम विभाग ने 12 और 13 सितंबर को प्रदेश के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है।वहीं कुछ जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है। खासतौर पर जमुई, भागलपुर और बांका में मॉनसून की सक्रियता देखने को मिलेगी।

इन जिलों में बरसेंगे बादल।

कल 12 सितंबर से अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश के प्रदेश के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास , भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगडिय़ा जिले में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। 13 सितंबर को इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी संभावना है।

पिछले एक सप्ताह से राज्य के उत्तरी भागों में कई स्थानों पर बारिश हो रही थी। कला की दक्षिण बिहार के कई जिलों में तीन-चार दिनों से ना के बराबर बारिश हो
रही थी लेकिन अब अगले दो दिनों में सारी कसर पूरी होने वाली है क्योंकि दक्षिण बिहार के ही अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश होगी।