बिहार में चलने वाली यह 9 जोड़ी ट्रेनें अलग-अलग तिथियों को रद्द। हजारों यात्रियों को होगी परेशानी। देखिए पूरी लिस्ट।

पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के किशनपुर-रामभद्रपुर-हायाघाट-थलवारा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस वजह से इस रेलखंड से संचालित की जाने वाली 09 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है। इनमें उत्तर बिहार जाने वाली अधिकांश लोकल ट्रेनें हैं। बता दें कि इन्हें अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है ऐसे में हजारों की संख्या में यात्रियों को परेशानी होगी।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द।

-ट्रेन नंबर 15554 जयनगर से भागलपुर एक्सप्रेस 23 अगस्त को रद्द रहेगी।

– ट्रेन नंबर 15553 भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस 23 और 24 अगस्त को रद्द रहेगी।

– ट्रेन नंबर 15283/84 जयनगर मनिहारी जानकी एक्सप्रेस 24 अगस्त को रद्द रहेगी।

– ट्रेन नंबर 15549/50 जयनगर पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 और 24 अगस्त को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 05589/90 समस्तीपुर दरभंगा समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन 23 और 24 अगस्त को रद्द रहेगी।

– ट्रेन नंबर 05513 समस्तीपुर जयनगर पैसेंजर ट्रेन 23 और 24 अगस्त को रद्द रहेगी।

– ट्रेन नंबर 05514 जयनगर समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन 24 और 25 अगस्त को रद्द रहेगी।

– ट्रेन नंबर 05536 जयनगर समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन 23 और 24 अगस्त को रद्द रहेगी।

– ट्रेन नंबर 05535 समस्तीपुर जयनगर पैसेंजर ट्रेन 24 और 25 अगस्त को रद्द रहेगी।

– ट्रेन नंबर 05526 रक्सौल समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन 23 और 24 अगस्त को रद्द रहेगी।

– ट्रेन नंबर 05525 समस्तीपुर से रक्सौल पैसेंजर ट्रेन 24 और 25 अगस्त को रद्द रहेगी।

– ट्रेन नंबर 05595 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन 24 और 25 अगस्त को रद्द रहेगी।

– ट्रेन नंबर 05596 मुजफ्फरपुर समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन 24 अगस्त को रद्द रहेगी।

– ट्रेन नंबर 05593/94 समस्तीपुर जयनगर समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन 24 अगस्त को रद्द रहेगी।