बिहार से परीक्षा के दौरान अक्सर ऐसी खबरें आती है जिसमें कभी कोई फिल्मी डायलॉग तो कभी कोई अपनी प्रेमिका के नाम खत लिख देता है। ताजा मामला गोपालगंज के बीपीएस कॉलेज का है जहां पर एक छात्र ने 11वीं के वार्षिक परीक्षा के दौरान भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का चर्चित गाना, ले ले आईं एगो कोको कोला लिख डाला। इस कॉपी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब खेसारी लाल यादव का इस पर रिएक्शन आया है जहां वे छात्र को कुछ नसीहत दे रहे हैं।
खेसारी ने कहा, पहले पढ़ाई कीजिए बाद में मेरे गाने पर झुमिए।
कॉपी की तस्वीर हर तरफ सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खेसारी लाल यादव ने उस छात्र को नसीहत देते हुए ट्वीट किया कि, “ना, ई ठीक नहीं है! पढ़ाई बहुत जरूरी है। भविष्य है आपलोग बिहार के। पढ़ाई के प्रति जिम्मेवार बनिये लापरवाह नहीं। फिर गाना सुनिये, गुनगुनाइए, हर बिट पर झूमिये, हमको बहुत अच्छा लगेगा।”
प्रिंसिपल ने कही कार्रवाई की बात।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कई तरह की कॉलेज के बारे में टिप्पणी कर रहे हैं। इसके अलावा इस चीज पर संदेह बना हुआ है कि यह आंसर शीट किसी छात्र के द्वारा लिखी गई है या फिर किसी ने जानबूझ कर कॉलेज के साथ छात्र का मजाक बनाया है। इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल उदय शंकर का कहना है कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है तो वह इसकी जांच कर दोषी छात्र के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।