लंबे समय से बिहार के स्कूलों में लाइब्रेरियन की नियुक्ति नहीं हुई है। राज्य के सभी प्लस 2 स्कूलों में पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए पात्रता परीक्षा लेने की तैयारी चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिक्षा विभाग जल्द इस पर निर्णय लेगा और कैबिनेट से भी इसकी अनुमति ली जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए नयी नियमावली भी तैयार कर ली है। विभाग ने सभी जिलों से रिक्तियों की जानकारी मांगी है।
बड़ी संख्या में आ सकती है बहाली।
बता दें कि बिहार में पहले से लाइब्रेरियन के सृजित पदों की संख्या 893 है। चूंकि हाल ही में तीन हजार से अधिक मध्य विद्यालयों को प्लस टू विद्यालयों के रूप में उत्क्रमित किया गया है, इसलिए और भी पद सृजित किये जाने पर विचार चल रहा है। उल्लेखनीय है कि अभी बिहार के अधिकतर प्लस टू विद्यालयों में पुस्तकालयों का प्रभार गैर प्रशिक्षित लोगों को दिया गया है।
हालांकि अभी जिन विद्यालयों में लाइब्रेरियन नियुक्त हैं उनके लाइब्रेरी की भी हालत कुछ खास नहीं है। ऐसा ही हाल कुछ स्मार्ट क्लास का है। नए शिक्षा मंत्री ने इसके सुधार पर ध्यान देने की बात कही है। बरहाल यह वैसे युवाओं के लिए अच्छा मौका है जिन्होंने लाइब्रेरियन का कोर्स कर रखा है उनके लिए जल्द ही बहाली आने वाली