बिहार में डीएलएड नामांकन प्रक्रिया में सरकार ने किया बड़ा बदलाव। अब इस तरह से होगा एडमिशन।

बिहार में प्राथमिक शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल प्राथमिक शिक्षक के लिए डीएलएड कोर्स में प्रवेश के तरीके में बड़ा बदलाव कर दिया गया है। अब राज्य के सभी सरकारी और निजी प्राइमरी टीचर्स कालेजों के डीएलएड (प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा) पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए इस साल से कंप्यूटर आधारित संयुक्त जांच प्रवेश परीक्षा होगी। इससे पूर्व 12 वीं के मार्क्स के आधार पर डीएलएड कोर्स में छात्रों का नामांकन लिया गया था।

शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में लिया गया फैसला।

बता दें कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। सभी सरकारी और निजी प्राइमरी टीचर्स कालेजों में डीएलएड के वर्ष 2022-24 के सत्र में प्रवेश के लिए संयुक्त कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

अगस्त में आयोजित होगी परीक्षा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर परीक्षा के लिए आवेदन लेने का कार्य प्रारंभ कर दें। परीक्षा अगस्त में आयोजित कराने का आदेश दिया गया है। इस वर्ष किसी भी संस्थान द्वारा इस प्रवेश परीक्षा से भिन्न छात्रों का नामांकन डीएलएड कोर्स में नहीं लिया जाएगा।