देश में माल ढुलाई को गति प्रदान करने के लिए डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है।इसी क्रम में दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले स्थित गंज ख्वाजा से बिहार के औरंगाबाद जिले के चीरैला पौथु तक डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ी का सफल ट्रायल किया गया।
चिरैला पौथू से गंज ख्वाजा तक दौड़ी मालगाड़ी।
पं दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि मंगलवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल की ओर से चिरैलापौथू (बिहार) से गंजख्वाजा (उत्तर प्रदेश) तक निर्मित ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ियों के परिचालन के लिए ट्रायल किया जा रहा है। इस क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल से चली मालगाड़ी मंगलवार की शाम 17:55 बजे चिरैलापौथू पहुंची।
यह मालगाड़ी भारतीय रेल के मौजूदा ट्रैक नेटवर्क से ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर प्रवेश कर उसके अप लाइन के माध्यम से शाम छह बजे गंजख्वाजा के लिए रवाना हुई । डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर गंजख्वाजा पहुंचकर मालगाड़ी भारतीय रेल के परंपरागत लाइनों पर प्रवेश कर आगे मिर्जापुर के लिए प्रस्थान कर गई।
डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाने से पीडीडीयू मंडल के अंतर्गत भारतीय रेल के मौजूदा ट्रैक नेटवर्क पर रेल ट्रैफिक का दबाव कम होगा इससे उस पर ट्रेनों का अबाध, सुचारू व त्वरित आवागमन करने में काफी सहायता मिलेगी।