बिहार में पर्यटकों को घूमने के लिए रेंट पर बाइक देगा पर्यटन विभाग। जीपीएस से लैस मार्केट से कम रेट पर होगा उपलब्ध।

बिहार में पर्यटकों को बड़ी संख्या में आकर्षित करने की योजना है। इसके लिए समय-समय पर पर्यटन विभाग की योजनाएं लागू कर रहा है। हाल ही में पर्यटन विभाग की तरफ से कहा गया था कि जल्द ही पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। इसके अलावा पर्यटकों को घूमने के लिए रेंट पर बाइक देने की सुविधा पर्यटन विभाग शुरू कर रहा है। गया, राजगीर, नालंदा आने वाले दिसंबर से पर्यटन विभाग इन पर्यटकों को रेंट पर बाइक देगी ताकि पर्यटकों को आस-पास घूमने में परेशानी नहीं हो।

जीपीएस से लैस लोकल थाना करेगी निगरानी।

जानकारी के अनुसार पर्यटकों को रेंट पर दी जाने वाली गाड़ियों में जीपीएस रहेगा। साथ ही, लोकल थानों में बाइक का पूरा डिटेल रहेगा, ताकि पर्यटकों को ट्रेस करना आसान हो सके। बाइक को 24 घंटे के लिए दिया जायेगा। पर्यटकों को बाइक और समय के लिए लेना होगा, तो दोबारा से बाइक के लिए ऑनलाइन निबंधन कराना होगा और रेंट भरना होगा।

विभाग तय करेगा रेट।

बताया जा रहा है कि विभाग बाइक के लिए एजेंसी से समझौता करेगा। बाइक लेने के बाद पर्यटकों को क्या पैसा देना होगा। इस रेट को विभाग की ओर से तय किया जायेगा। विभाग की ओर से इसके लिए जल्द विज्ञापन मांगा जायेगा। गया, नालंदा व राजगीर में यह सफल होगा। बता दें कि इस स्कीम में बाइक और स्कूटर किराये पर लिये जा सकेंगे। मालूम हो कि कई निजी प्रतिष्ठानों द्वारा पहले से ही बाइक रेंट पर दी जाती है। लेकिन पर्यटन विभाग द्वारा जो बाइक रेंट पर दी जाएगी वह मार्केट रेट से कम तथा जीपीएस से लैस और ज्यादा सुरक्षित होगी।