बिहार में बंद पड़े ये आयुर्वेदिक कॉलेज जल्द होंगे शुरू। नए चिकित्सकों की होगी बहाली। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दी जानकारी।

प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए सरकार बंद पड़े आयुर्वेदिक कॉलेजों को फिर से शुरू करने जा रही है। इसके साथ थे बड़ी संख्या में आयुर्वेदिक चिकित्सकों की बहाली भी की जाएगी। यह जानकारी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पटना आयुर्वेदिक कॉलेज एंड अस्पताल के एक कार्यक्रम में दी।

उन्होंने राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल, पटना में ऑल इंडिया मेडिकल कांग्रेस एवं बिहार राज्य आयुर्वेदिक कांग्रेस द्वारा आयोजित बिहार के आयुर्वेदिक चिकित्सक एवं आयुर्वेदिक निजी चिकित्सक के 6 दिवसीय निरंतर चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का उदघाटन कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बंद पड़े दरभंगा, बक्सर और भागलपुर आयुर्वेदिक कॉलेज शीघ्र ही शुरू हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य में 27 वर्षों बाद 3270 आयुर्वेदिक चिकित्सकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई है। शीघ्र ही सभी आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पतालों में उनकी नियुक्ति होगी। यही नहीं राज्यभर में 55 पीएचसी को वेलनेस सेंटर के रूप में परिवर्तित कर वहां भी आयुर्वेदिक इलाज की सुविधा बहाल की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार घर-घर तक आयुर्वेदिक चिकित्सा को पहुंचाना चाहती है। बहुत सारे रोगों का इलाज हमारे किचन में उपलब्ध मसालों में होता है। अगर इसकी जानकारी हो तो लोग अपना स्वास्थ्य ठीक साथ-साथ छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज भी घर पर ही कर सकते हैं।