कहीं से भी आम लोगों को महंगाई से राहत मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही। उधर केंद्र सरकार द्वारा आटे दही पर जीएसटी लगाने के बाद कई खाद्य पदार्थ महंगे हो गए थे। अमूल और मदर डेयरी ने पहले ही दाम बढ़ा दिए थे लेकिन अब सुधारने भी बिहार में दूध का दाम बढ़ा दिया है। बढ़ी हुई दर 11 अक्टूबर से लागू की जाएगी। सुधा की ओर से एक और आधा लीटर के पैकट की कीमतों में वृद्धि की गई है।
₹3 प्रति लीटर तक की गई वृद्धि।
बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लि0 (कम्फेड) ने सुधा के दूध की कीमतों में दो से तीन रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। कम्फेड की एमडी शिखा श्रीवास्तव ने कहा कि जिस अनुपात में दूध की कीमत बढ़ाई गई है, उसी के अनुरूप किसानों को दी जाने वाली राशि में भी वृद्धि की गई है। ताकि, किसानों को भी राहत मिले।
बढ़ी हुई नई दरें।
पहले अब
फूल क्रीम(गोल्ड) 56 59
आधा लीटर 28 30
स्टैडर्ड (शक्ति) 49 51
आधा लीटर 25 26
गाय का दूध 46 48
आधा लीटर 24 25