बिहार में पहली बार 5 किलोमीटर लंबी सुरंग वाली फोरलेन सड़क का निर्माण होने जा रहा है। जीटी रोड के समानांतर वाराणसी से कोलकाता तक बनने वाले एक्सप्रेसवे के हिस्से में इस सुरंग का निर्माण होगा। इसके एलाइनमेंट में टनल को शामिल किया गया है जिसके लिए संबंधित विभाग से एनओसी मिलने की प्रतीक्षा है। बता दें कि सुरंग वाली सड़क का निर्माण कैमूर जिले में हो रहा है। यह सड़क कैमूर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी का हिस्सा होगी। सुरंग वाली सड़क का हिस्सा 4.75 किलोमीटर है लेकिन इसके लिए 6 किलोमीटर एरिया लिया जा रहा है।
सुरंग निर्माण पर 1000 करोड़ से अधिक आएगा खर्च।
जानकारी के अनुसार वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेस वे की अनुमानित लागत 16142 करोड़ रुपए है जिसमें से सुरंग वाले हिस्से पर ₹1037 खर्च किए जाएंगे। परियोजना का 744 सेक्टर हिस्सा वन छेत्र में आता है जिसमें से 124 किलोमीटर लंबाई वन क्षेत्र में है। एक्सप्रेस वे के एलाइनमेंट में 27 बड़े पुल और 8 रेल ओवर ब्रिज शामिल है।
यूपी में इस सड़क का केवल 22 किलोमीटर हिस्सा है।
बिहार में कैमूर जिले में 52, रोहतास जिला में 36.5
औरंगाबाद में 38 और गया जिले में 32 किलोमीटर हिस्सा है।