बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए पांचों प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। शुक्रवार को इसका चुनाव संपन्न हो गया। सभी प्रत्याशियों ने दोपहर 3.30 बजे विधानसभा पहुंच कर राज्यसभा के निर्वाची पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह से प्रमाण पत्र हासिल किया। जदयू प्रत्याशी खीरू महतो, भाजपा उम्मीदवार सतीश चन्द्र दूबे व शंभु शरण पटेल, राजद प्रत्याशी मीसा भारती व डा. फैयाज अहमद को राज्यसभा पांचों सीटों के लिए निर्वाचित हुए हैं।
मां राबड़ी संग सर्टिफिकेट लेने पहुंची मीसा भारती।
बता दें कि बुधवार को सभी के नामांकन पत्रों की जांच की गई थी और सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये थे। तीन जून को नाम वापसी के अंतिम तारीख को पांच सीट पर नामांकन करने वाले सभी पांचों उम्मीदवारों को निर्वाचन का प्रमाणपत्र दे दिया गया। मीसा भारती और डॉ फैयाज अहमद ने जब प्रमाणपत्र लिया तब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव और पूर्व विधायक भोला यादव निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में मौजूद थे।
दो प्रत्याशी दूसरी बार हुवे हैं निर्वाचित। ये
भाजपा के सतीश चंद्र दुबे और राजद की मीसा भारती लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं। वहीं, तीन प्रत्याशी शंभू शरण पटेल, फैयाज और खीरू महतो पहली बार राज्यसभा गए हैं। खीरू महतो के साथ अहम यह है कि जदयू ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की जगह राज्यसभा भेजने का निर्णय किया। इसी तरह भाजपा ने भी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता गोपाल नारायण सिंह का टिकट काटकर शंभू शरण पटेल को राज्यसभा भेजा है।