वर्षों से औद्योगिक पिछड़ेपन का दंश झेल रहे बिहार को अब लघु एवं छोटे उद्योगों की मदद से आगे ले जाने का प्रयास किया जाएगा। आने वाले दिनों में 10000 छोटे स्तर के उद्योग लगाने की योजना है। प्रदेश के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार में छोटे उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। पहले चरण में दस हजार छोटे उद्योग लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उनमें तीन हजार पांच सौ महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी।
मंत्री ने किया मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन।
बता दें कि मंत्री समीर महासेठ ने गुरुवार को मधेपुरा जिले के राजपुर में उद्योग विभाग द्वारा अनुदानित कोसी का पहले मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे बिहार की सूरत बदल जाएगी क्योंकि लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा और राज्य की उत्पादकता भी बढ़ेगी।
अकुशल मजदूरों को आस-पास ही मिलेगा रोजगार।
मंत्री ने कहा कि अकुशल मजदूरों को स्थानीय स्तर पर छोटे छोटे उद्योग से काम मुहैया कराया जाएगा। उद्योग मंत्री श्री महासेठ ने लोगों से अपील किया कि बिहार को विकसित करने के लिए बिहार में उत्पादित समान की खरीद करें। उन्होंने कहा कि बेहतर गुणवत्ता का प्रोडक्ट बिहार में होगा।