बिहार में सरकारी नौकरी मिलने का सिलसिला अब शुरू हो चुका है। हर हफ्ते कोई ना कोई नई वैकेंसी आ रही है। इसी हफ्ते ही सिविल कोर्ट में 7000 से अधिक पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब डायरेक्टर ऑफ लैंड रिकॉर्ड्स( डीएलएसआर) में 2506 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है जिसमें ₹59000 तक सैलरी मिलेगी। बिहार भूमि अभिलेख सर्वेक्षण निदेशालय स्पेशल सर्वे असिस्टेंट, सेटलमेंट ऑफिसर, स्पेशल सर्वे कानूनगो, स्पेशल सर्वे अमीन और स्पेशल सर्वे क्लर्क के पदों पर नियुक्ति होगी।
शैक्षणिक योग्यता:-
स्पेशल सर्वे असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर- सिविल इंजीनियरिंग में B.E/B.Tech और 2 साल का एक्सपीरिएंस
स्पेशल सर्वे कानूनगो – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और 2 साल का एक्सपीरिएंस
स्पेशल सर्वे अमीन – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
स्पेशल सर्वे क्लर्क – ग्रेजुएट
आयु सीमा:-
न्यूनतम आयु सीमा – 18 साल
पुरुष के लिए अधिकतम आयु सीमा – 37 साल
ओबीसी, अनरिजर्व महिला के लिए अधिकतम आयु सीमा – 40 साल
एससी, एसटी – 40 साल
सैलरी:-
स्पेशल सर्वे असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर के लिए 59000 रुपये
स्पेशल सर्वे कानूनगो के लिए 36000 रुपये
स्पेशल सर्वे अमीन के लिए 31000 रुपये
स्पेशल सर्वे क्लर्क के लिए 25000 रुपये
उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाकर करना होगा।