रेलवे द्वारा बिहार में भागलपुर और बरहरवा स्टेशन के बीच साहेबगंज स्टेशन पर 22 से 27 सितंबर के बीच नन इंटरलॉकिंग यानी एनआई का काम हाेगा। इस कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही कई अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। बता दें कि इस स्टेशन पर यार्ड रि-मॉडलिंग वर्क के लिए बरहड़वा-साहिबगंज सेक्शन में 22 से 27 सितंबर तक प्री-एनआइ व एनआइ वर्क कराया जायेगा।
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द।
(24-27 सितंबर)
03431/32 साहिबगंज जमालपुर मेमू
03433/34 जमालपुर किउल मेमू
03037/38 साहिबगंज भागलपुर स्पेशल
03407/08 रामपुरहाट साहिबगंज स्पेशल
03091/92 अजीमगंज साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल
05405/06 साहेबगंज रामपुरहाट स्पेशल पैसेंजर।
05407 रामपुरहाट-गया स्पेशल पैसेंजर (24-28 सितंबर)
05404 गया-जमालपुर स्पेशल पैसेंजर (25-29 सितंबर)
05408 जमालपुर-रामपुरहाट स्पेशल पैसेंजर (25-29 सितंबर)
इन ट्रेनों का बदला गया रूट।
अप/डाउन ब्रह्मपुत्र मेल : जमालपुर, मुंगेर, कटिहार के रास्ते (23 से 26 सितंबर तक)
गया-हावड़ा एक्सप्रेस : आसनसोल, झाझा, किउल के रास्ते (24 से 27 सितंबर तक)
हावड़ा-गया एक्सप्रेस : आसनसोल, झाझा, किउल होकर (23 से 26 सितंबर तक)
हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस : रामपुरहाट, दुमका भागलपुर के रास्ते (24 से 27 सितंबर तक)
जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस : भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट के रास्ते (23 से 26 सितंबर तक)
इन ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन।
साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस-पीरपैंती स्टेशन तक , साहिबगंज-मालदा टाउन पैसेंजर सकरी गली स्टेशन तक।