बिहार में सरकारी नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल पंचायती राज विभाग में बिना परीक्षा सरकारी नौकरी मिल रही है। विभाग में ऑडिटर के पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2022 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जा कर अप्लाई करना होगा।
इंटरव्यू से होगा चयन।
पंचायती राज विभाग में ऑडिटर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता पर विश्वविद्यालय की स्नातक डिग्री होनी चाहिए। इन रिक्त पदों से जुड़ी सभी जानकारी एवं नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाईट पर मिल जाएगी। इन पदों पर नियुक्ति के लिए किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी। आवेदन कर्ताओं का चयन इंटरव्यू एवं डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन के लिए इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत।
पैन कार्ड
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
योग्यता प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
बता दें कि इस नियुक्ति प्रक्रिया के तहत बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग में ऑडिटर के 321 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने की अधिकतम सीमा 65 वर्ष है। नियुक्ति के बाद 25 हजार से 60 हजार प्रति माह की सैलरी मिलेगी।