बिहार मे अगले महीने शुरू होगा इस 60 किलोमीटर लंबे एनएच का निर्माण। 13 इंच ऊंची बनाई जाएगी शानदार सड़क।

बिहार में सड़कों के निर्माण में फिर से तेज़ी आने वाली है। विभागीय कार्रवाई एवं तकनीकी अड़चनों को दूर करते हुए जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल दशहरा, दिवाली और छठ का त्यौहार आ रहा है ऐसे में इन त्योहारों के बाद निर्माण कार्य पूरी तरह से शुरू हो जाएगा। भागलपुर जिले में एक और नेशनल हाइवे का निर्माण नवंबर महीने से शुरू हो जाएगा।

450 करोड़ की लागत से होगा निर्माण।

बता दें कि भागलपुर जीराेमाइल से सबाैर ब्लाॅक तक और फिर वहां से मिर्जाचाैकी तक एनएच-80 काे और चाैड़ा किया जाना है। इसके लिए एजेंसी चयन पहले ही की जा चुकी है। करीब 450 कराेड़ की लागत से काम हाेना है। फॉरेस्ट क्लियरेंस के लिए राशि जमा कर दी गई है। लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कत है। इसे अगले माह तक दूर करने की बात इंजीनियर कर रहे हैं। इसके बाद छठ के बाद काम शुरू हाेगा।

13 इंच ऊंची सड़क का होगा निर्माण।

जीराेमाइल से सबाैर ब्लाॅक तक 12 मीटर और वहां से मिर्जाचाैकी तक 10 मीटर सड़क चाैड़ी हाेगी। 60 किलाेमीटर लंबी सड़क 13 इंच ऊंची पीसीसी बनेगी। डेढ़-डेढ़ मीटर का दाेनाें तरफ नाला का भी निर्माण हाेगा। अभी यह सड़क काफी जर्जर है। लोगों को काफी दिक्कत होती है।