केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले गांधी सेतु की पूर्वी लेन (डाउनस्ट्रीम) का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने 13 हजार 585 करोड़ रुपए की 15 राष्ट्रीय परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इस मौके पर उन्होने दावा किया कि 2024 तक बिहार का रोड नेटवर्क अमरीका के बराबर हो जाएगा। इस बीच जनता दल यू ने एमएलसी चुनाव के दो प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बिहार से जुड़े पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।
भारत के सबसे लंबे स्टील ब्रिज महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी फ्लैन्क का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को किया। इस लेन का निर्माण 18 माह में पूरा किया गया है। इसमें कुल 66,360 मिट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है। अब उत्तर बिहार से राजधानी पटना का सफर आसान होगा। इस मौके पर नितिन गडकरी ने राज्य में 15 आरओबी के निर्माण की घोषणा भी की।
गडकरी ने कहा कि मुझे खुशी है बिहार बदल रहा है। ट्रैफिक के लोड को मैं खुद देखूंगा यदि जरूरत पड़ी तो आने वाले दिनों में डबल डेकर पुल भी बिहार में बनवाऊंगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2024 से पहले बिहार का रोड नेटवर्क अमेरिका जैसा होगा। उन्होंने कहा कि मैं जो कहता हूं, डंके की चोट पर करता हूं, जल्द ही इथेनॉल के क्षेत्र में बिहार काफी प्रगति करेगा। इससे किसानों को काफी फायदा होगा।
2014 में राज्य और केंद्र सरकार के बीच बनी थी सहमति
गौरतलब है कि साल 2014 में गांधी सेतु की मरम्मति को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के बीच सहमति बनी थी. पहले चरण में पश्चिमी लेन के पुराने सुपर स्ट्रक्चर को तोड़कर उसकी जगह स्टील के नए सुपर स्ट्रक्चर को बनाया गया. जिस पर साल 2020 में वाहनों का परिचालन शुरू हो गया था. अब पूर्वी लेनके लोकार्पण के बाद पुल के दोनों लेन से वाहनों का परिचालन शुरू होने से उत्तर बिहार से राजधानी पटना आने वाले लोगों को बड़ी सहुलियत हो गई. अब पटना से हाजीपुर का सफर महज 15 मिनट में पूरा किया जा सकेगा.