प्रदेश सरकार ने स्वास्थ सुविधाओं को लोगों के घर तक पहुंचाने के दिशा में एक अहम प्रयास किया। इसके लिए बिहार में ई-संजीवनी ओपीडी सेवा शुरू की गई है। लोग सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को ई-ओपीडी का लाभ लोग उठा सकते हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ई-संजीवनी एप्लीकेशन या वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें ऑनलाइन टोकन दिया जाएगा।
ई-संजीवनी ओपीडी सेवा का लाभ लेने के लिए आपको सिर्फ स्मार्टफोन की आवश्यकता है। चिकित्सक से सलाह लेने के लिए निम्न तरीकों को अपनाएं।
सबसे पहले esanjeevaniopd.in पर जाकर अपने आप को पंजीकृत करें। या फिर गूगल प्ले स्टोर से esanjeevaniopd एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
इस एप्लीकेशन पर भी अपने आप को पंजीकृत करें।
इसके बाद रोगी दिखाने के लिए ऑनलाइन टोकन हासिल करें।
अपने नंबर की प्रतीक्षा करें और नंबर आने पर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त करें।
आखिर में अपना ई-पर्ची(prescription) डाउनलोड करें।
बता दें कि यह सेवा प्रत्येक मंगलवार बुधवार और शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसके लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। आप अपने फोन से 104 नंबर डायल कर ज्यादा जानकारी ले सकते।