बिहार से यूपी, पंजाब होकर जम्मूतवी तक चलेगी दो स्पेशल ट्रेन। जानिए रूट और टाइम टेबल।

यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें डिब्रूगढ़ और जलपाईगुड़ी से चलेंगी। बिहार से होकर चलने वाली यह दोनों ट्रेनें यूपी और पंजाब होकर जम्मूतवी तक जाएंगे।इन राज्यों में जाने वाले लोगों को इस ट्रेन के परिचालन से काफी सुविधा मिलेगी। इन स्पेशल ट्रेनों के समय सारणी का विवरण इस प्रकार से है।

1.) 05912 डिब्रूगढ़- जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 05912 डिब्रूगढ़- जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन
4 सितंबर 2022 रविवार को शाम 6:00 बजे डिब्रूगढ़ से खुलेगी और और अगले दिन दोपहर 1:58 पर नवगछिया पहुंचेगी। वहां से चलकर या ट्रेन 2:58 पर खगड़िया और शाम के 4:10 पर बरौनी पहुंचेगी।
आगे यह ट्रेन शाम 5:45 पर हाजीपुर पहुंचेगी और
आगे गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, लुधियाना, जालंधर कैंट के रास्ते अगले दिन रात 9:10 पर जम्मू तवी पहुंचेगी।

2.) 05714 न्यू जलपाईगुड़ी – जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन।

गाड़ी संख्या 05714 न्यू जलपाईगुड़ी- जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन आज गुरुवार 1 सितंबर को रात 9:30 पर न्यू जलपाईगुड़ी से खुलकर रात के 2:29 पर नवगछिया पहुंचेगी। वहां से चलकर सुबह 4:35 पर बरौनी पहुंचेगी। सुबह 5:35 पर समस्तीपुर और 6:55 पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। सुबह 8:09 पर बापूधाम मोतिहारी से खुलकर गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद सहारनपुर, लुधियाना, जालंधर कैंट के रास्ते अगले दिन
दोपहर 1:10 पर जम्मू तवी पहुंचेगी।