आने वाले दिनों में बिहार से हवाई यात्रा करना आज के मुकाबले में सस्ता हो सकता है। क्योंकि बिहार सरकार ने गया एयरपोर्ट पर एविएशन टरबाइन फ्यूल(एटीएफ) पर लगने वाले वैट में काफी हद तक कटौती की है। इसे घटाकर 29% से 4% कर दिया गया है। इसका सीधा असर आने वाले दिनों में विमानों के किराए पर दिखेगा। हालांकि फिलहाल दशहरा और दिवाली के कारण विमान कंपनियां बेतहाशा किराया वसूल रही हैं।
कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला।
सरकार द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि एटीएफ पर वैट की दरों को घटाए जाने से न केवल विमानों की आवाजाही बढ़ेगी बल्कि ईंधन की खपत में भी इजाफा देखने को मिलेगा। बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 16 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। बता दें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य सरकारों से एटीएफ पर लगने वाले वैट को घटाने की मांग की थी।
केंद्र और राज्य दोनों लगाते हैं टैक्स।
बता दें कि एटीएफ पर केवल राज्य ही नहीं केंद्र सरकार भी एक्साइज ड्यूटी लगाती है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि पेट्रोल-डीजल की ही तरह एटीएफ भी जीएसटी के दायरे से बाहर है और पिछले काफी समय से इसे जीएसटी के तहत लाने की मांग की जा रही है। बहर हाल वैट कम होने से आने वाले दिनों में विमान किराए में कमी जरूर देखने को मिलेगी।