बिहार से होकर चलेगी ज्योतिर्लिंग स्पेशल ट्रेन। कम खर्चे में करें तीर्थ स्थलों के दर्शन। जानिए पूरी डिटेल्स

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म सर्विस (आईआरसीटीसी) समय-समय पर तीर्थ स्थलों के भ्रमण कराने के लिए सस्ते टूर पैकेज लाता रहता है। एक बार फिर से बिहार के भागलपुर से होकर प्रमुख ज्योतिर्लिंग और अन्य तीर्थ स्थलों के लिए टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत हो रही है। 6 नवंबर से की शुरुआत हो जाएगी। शुक्रवार को आइआरसीटीसी के सीनियर सुपरवाइजर मनीष कुमार और दीपांकर मन्ना ने भागलपुर में प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।

11 रात 12 दिन का टूर पैकेज।

उन्होंने बताया कि 11 रात व 12 दिन की इस तीर्थयात्रा ट्रेन में प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी एवं टूर गाइड की व्यवस्था रहेगी। कोलकाता से चल टूरिस्ट ट्रेन का बोर्डिंग स्थल कोलकाता, दुमका, भागलपुर व जमालपुर होगा। ज्योतिर्लिंग स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन उज्जैन(महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर), द्वारका (द्वारकाधीश मंदिर व नागेश्वर ज्योतिर्लिंग), सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी(साइ दर्शन), शनि शिंगणापुर व त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करायेगी।

टूर पैकेज में शामिल है सब कुछ।

बता दें कि तीर्थयात्रियों को धर्मशाला की जगह होटलों में ठहराया जायेगा। एसी कैटोगरी के लिए होटल में एसी कमरा व स्लीपर क्लास वालों को नन एसी कमरे में ठहरने की व्यवस्था रहेगी। पर्यटक ट्रेन यात्रा के लिए स्टैंडर्ड कैटोगिरी पैकेज स्लीपर क्लास के लिए 22,010 रुपये और कंफर्ट श्रेणी एसी-थ्री पैकेज के लिए 33,020 रुपये का भुगतान करना होगा। पैकेज में स्लीपर क्लास व एसी-थ्री क्लास ट्रेन यात्रा, होटलों में रात को आराम, शाकाहारी भोजन की व्यवस्था, गैर-एसी बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा बीमा शामिल है।

इस प्रकार से करें बुकिंग।

आइआरसीटीसी के सीनियर सुपरवाइजर मनीष कुमार ने बताया कि तीर्थयात्रा के लिए बुकिंग शुरू हो गयी है। भागलपुर में आइआरसीटीसी के फूड प्लाजा में बुकिंग होगी। विशेष जानकारी व बुकिंग के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इच्छुक व्यक्ति 8595904082 व 8595904075 पर फोन कर सकते हैं।