बीपीएससी की बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में रांची की भावना नंदा बनी टॉपर। जानिए अन्य टॉपर्स का हाल।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में इस बार रांची की भावना नंदा ने टॉप किया है। इस परीक्षा में कुल 214 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस 31वीं न्यायिक परीक्षा में पास करने वाले परीक्षार्थी जिला कोर्ट में ज्यूडिशियर मजिस्ट्रेट कम सिविल जज बनेंगे। इस बार की इस प्रतियोगिता परीक्षा में टॉप फाइव में 3 महिलाएं हैं।

दूसरे स्थान पर रहे एमपी के दिव्यांशु गुप्ता।

बता दें की बिहार की न्यायिक परीक्षा में पहले दो स्थान के टॉपर बिहार से बाहर के। पहली टॉपर भावना नंदा रांची से है वहीं दूसरे स्थान पर दिव्यांशु गुप्ता सागर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। तीसरे स्थान पर मधुबनी जिले के राघव हैं। 22 अगस्त से छह सितंबर तक हुए साक्षात्कार में 688 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें कुल 221 रिक्तियों के विरुद्ध 214 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है।

फर्स्ट टॉपर भावना नंदा ने दसवीं तक की पढ़ाई रांची के सेंट माइकल से की है। इसके बाद 12वीं दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची से। बीएएलएलबी 2019 में एनएलयू रांची से कम्पलीट किया। और एलएलएम एनएलयू दिल्ली से 2020 में किया। उनके पिता झारखंड सरकार में ऑडिट ऑफीसर माता जी सरकारी शिक्षक और भाई एचडीएफसी में बैंक मैनेजर है।