भागलपुर- आनंद विहार के बीच शुरू हुई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन। पटना होकर जाएगी। यहां देखिए पूरा टाइम टेबल।

त्योहारों पर दिल्ली से बिहार आने वाले लोगों के लिए रेलवे ने विशेष सुविधा दी है। जहां दूसरी ट्रेनों में भारी वेटिंग चल रही है वहीं हवाई किराया इतना बढ़ चुका है कि निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के लिए काफी मुश्किल है। इसे देखते हुए रेलवे ने ज्यादा त्यौहार है स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है जिससे यात्रियों को सुविधा हो। रेलवे दिल्ली का आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के लिए विशेष ट्रेन चला रहा है।

04002 आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल।

यह गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से दिनांक 29/09/ 2022 से 10/11/2022 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से शाम 7:05 पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12:20 पर पटना जंक्शन पहुंचेगी। वहां से चलकर शाम 6:00 बजे भागलपुर जंक्शन पहुंचेगी। इन स्टेशनों के अलावा ट्रेन कानपुर, इलाहाबाद, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, बख्तियारपुर, मोकामा, जमालपुरा सुल्तानगंज स्टेशन पर भी रुकेगी।

04001 भागलपुर- आनंद विहार फेस्टिवल्स।

यह गाड़ी भागलपुर से दिनांक 30/09/2022 से 11/11/2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
भागलपुर से ट्रेन रात के 7:45 पर खुलेगी और रात के 12:35 पर पटना जंक्शन पहुंचेगी। वहां से चल कर अगले दिन शाम 6:40 पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी 6 स्लीपर क्लास के 8 और थर्ड एसी ( इकोनामी) के तीन और थर्ड एसी के एक डब्बे होंगे।