भागलपुर से गोड्डा के लिए पैसेंजर ट्रेन का परिचालन जल्द, देखिये रूट और टाइमिंग

जैसे-जैसे करोना का प्रकोप खत्म हो रहा है वैसे ही ट्रेनें भी रफ्तार पकड़ रही है भारतीय रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रही है। गोड्डावासियों को एक साथ चार पैसेंजर ट्रेनों की सौगात मिली है। लोग अब गोड्डा से भागलपुर, दुमका, हंसहीडा व जसीडीह तक आराम से सफर कर सकेंगे। सोमवार को पूर्व रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रेन मैनेजर ने अधिसूचना जारी कर दी। इसकी पुष्टि पीआरओ पवन कुमार ने की। उन्होंने कहा- आठ कोच वाली ट्रेनों का परिचालन छह और सात अगस्त से शुरू होने जा रहा है।

अब भागलपुर से गोड्डा के लिए प्रतिदिन पैसेंजर ट्रेन खुलेगी। 73402/73401 नंबर से यह डेमू पैसेंजर ट्रेन चलेगी। भागलपुर से गोड्डा के कोईली खुटाहा, हाट पुरैनी, टिकानी, बेला, धौनी, फुनसिया, बाराहाट, मंदार विद्यापीठ हॉल्ट, मंदारहिल, डांरे, कुमराडोल, हसडीहा, गंगवारा हॉल्ट, पोड़ैयाहाट स्टेशन पर रुकेगी। गोनूधाम हॉल्ट, जगदीशपुर हॉल्ट, संझा हॉल्ट, पीपराडीह हॉल्ट, पंजवारा रोड हॉल्ट और पांडे टोला हॉल्ट पर यह ट्रेन नहीं रुकेगी। कुल 8 कोच की यह ट्रेन होगी और प्रतिदिन चलेगी। भागलपुर से गोड्डा के बीच की दूरी 105 किलोमीटर है। भागलपुर-गोड्डा पैसेंजर ट्रेन के अलावा गोड्डा से हसडीहा के बीच भी 6 अगस्त से पैसेंजर ट्रेन चलेगी जो गोड्डा से हसडीहा आएगी और हसडीहा से गोड्डा वापस हो जाएगी।

वहीं गोड्डा से दुमका के बीच भी एक पैसेंजर ट्रेन चलेगी जो प्रतिदिन होगी। इसका भी समय सारिणी जारी कर दी गई है। दुमका और पोड़ैयाहाट के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को गोड्डा तक विस्तारित कर दिया गया है। इसके लिए रिवाइज टाइम टेबुल जारी किया गया है। पहले यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन ही चलती थी अब इसे पूरे सप्ताह चलाने का निर्णय लिया गया है।

भागलपुर-गोड्डा डेमू ट्रेन का विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने का समय

भागलपुर से 10.45 बजे यह ट्रेन रवाना होगी। 10.55 में कोईली खुटाहा पहुंचेगी, 11.06 बजे हाट पुरैनी, 11.17 बजे टिकानी, 11.36 बजे बेला, 11.45 बजे धौनी, 11.57 बजे फुनसिया, 12.06 बजे बाराहाट, 12.21 बजे मंदार विद्यापीठ, 12.30 बजे मंदारहिल, 12.45 बजे डांरे, 12.57 बजे कुमरडोल, 1.09 बजे दिन में हसडीहा, 1.27 बजे गंगवारा, 2.08 बजे पोड़ैयाहाट और दिन के 2.40 बजे गोड्डा पहुंचेगी। हसडीहा को छोड़कर हर स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव होगा। गोड्डा से यह ट्रेन भागलपुर के लिए सुबह 6.05 बजे खुलेगी। पोड़ैयाहाट 6.25 बजे, गंगवारा हॉल्ट 6.40 बजे, हसडीहा 6.52 बजे, कुमरडोल 7.11 बजे, डांरे 7.23 बजे, मंदारहिल 7.38 बजे, मंदार विद्यापीठ 7.47 बजे, बाराहाट 8.06 बजे, फुनसिया 8.15 बजे धौनी 8.33 बजे, बेला 8.42 बजे, टिकानी 8.59 बजे, हाट पुरौनी 9.11 बजे , कोईली खुटाहा 9.23 बजे और भागलपुर 9.50 बजे यह ट्रेन पहुंचेगी।