भागलपुर से 9 रूटों पर शुरू हो रही है बसें। लाखों यात्रियों को होगी सुविधा। जानिए पूरी डिटेल्स।

परिवहन विभाग यात्रियों की सुविधाओं के लिए अलग-अलग रूटों पर नई बसें शुरू करने जा रहा है इसी कड़ी में भागलपुर से भी कई अलग-अलग रूटों पर बसें शुरू की जा रही है। अंतर्क्षेत्रीय व अंतर्राज्यीय के विभिन्न मार्गों पर पथ परिवहन निगम ने 10 जोड़ी बसों को चलाने का निर्णय लिया है। बसों के परिचालन के लिए 09 रूट निर्धारित किया गया है। इनमें दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधुबनी के लौकहा बाजार, त्रिवेणीगंज, पश्चिम बंगाल के सोनामुखी, सुपौल के जदिया, सीतामढ़ी एवं दरभंगा के लहेरियासराय शामिल है। यह सभी बसें पीपीपी मोड पर चलाई जाएंगी।

किराए पर ली जाएंगी बसें।

जानकारी के अनुसार पथ परिवहन निगम लोक निजी भागीदारी योजना के तहत किराये पर बसों का परिचालन करेगा। इसके लिए प्राइवेट वाहन मालिकों के लिए आवेदन लिया जायेगा। निगम ने वाहन स्वामियों से आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित की है।

इन रूटों पर चलाई जाएंगी बसें।

भागलपुर से दरभंगा के लिए चार बस चलाने की योजना है। इससे दरभंगा जाने में आसानी होगी।

भागलपुर से मधुबनी के बीच दो बस चलाने की योजना है। भागलपुर में मधुबनी के काफी लोग रहते हैं।

भागलपुर से सहरसा के बीच दो बस चलाने की योजना।

भागलपुर से लौकहा के बीच दो बस चलाने की योजना। मधुबनी जिले के लौकहा बाजार से भागलपुर के लिए बस चलेगी।

भागलपुर से त्रिवेणीगंज के बीच दो बसों को चलाने की योजना है। सुपौल के त्रिवेणीगंज से बसें चलेगी।

भागलपुर से सोनामुखी के बीच दो बस चलाने की योजना। पश्चिम बंगाल के सोनामुखी से बस चलाने की मांग काफी दिनों से है।

भागलपुर से जदिया के बीच दो बस चलाने की योजना है। सुपौल जिले के जदिया से भागलपुर के बीच बस चलाने की योजना काफी पुरानी है।

भागलपुर से सीतामढ़ी के बीच दो बसों को चलाने की योजना है। बसों के चलने से भागलपुर-सीतामढ़ी आपस में जुड़ जायेगा।

भागलपुर से लहेरियासराय के बीच दो बस चलाने की योजना है। इससे भागलपुर से दरभंगा जिले के बीच आवागमन आसान हो जायेगा।