दोनों देशों के बीच संबंध को और प्रगाढ़ करने के लिए भारतीय रेल ने भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवा को शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बांग्लादेश के रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। भारत के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन और बांग्लादेश के ढाका के बीच इस ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई है। इसे अभी सप्ताह में दो दिन चलाया जा रहा है और आगे चार दिन भी करने को बात चल रही है।
400 किलोमीटर तक दूरी हो जाएगी कम।
यह ट्रेन बुधबार और रविवार को एनजेपी स्टेशन से 11 बजे सुबह खुलेगी और 10.30 बजे रात्रि ढाका पहुंचेगी। वरीय रेल प्रबंधक ने बताया कि इससे बांग्लादेश की दूरी 400 किलोमीटर तक कम हो जाएगी वहीं ढाका से यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को सुबह में 9.30 बजे रवाना होगी और रात के 7.15 बजे एनजेपी पहुंचेगी। इससे भारत-बंगलादेश के बीच संबंध काफी अच्छे होने की संभावना जताई जा रही है। सोशल, कल्चरल क्षेत्र सहित टूरिज़्म को भी इससे बढ़ावा मिलेगा।
आठ कोच वाली होगी ट्रेन।
बता दें कि भारत और बंगलादेश देश के बीच पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू होने से दोनों देश के रेल यात्रियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम प्रशांत जी ने बताया कि मिताली एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए आठ अलग-अलग प्रकार की कोच की व्यवस्था की गयी है। जिनमें चार कोच वातानुकूलित और चार चेयर कार लगायी जायेगी।