ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेले जा रहे हैं अंतरराष्ट्रीय T20 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में आज भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रन से हरा दिया। इस मैच में एक खूबसूरत वाकया देखने को मिला जब एक भारतीय जोड़ी ने अपने प्यार का इजहार किया। लड़के ने जब भी हार किया तो लड़की ने बिना देर किए हां बोल दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आईसीसी ने जारी किया वीडियो।
सिडनी के मैदान पर ही एक लड़के ने अपनी प्रेमिका से प्यार का इजहार किया। जब नीदरलैंड की पारी का जब 7वां ओवर चल रहा था, उस वक्त टीवी स्क्रीन पर इस कपल को दिखाया गया। लड़के ने पहले गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया और फिर रिंग पहनाई। लड़की अचानक मिले इस प्रपोजल से पहले चौक गई फिर तुरंत उसने हां बोल दिया। बाद में दोनों एक-दूसरे से गले भी मिलते हैं। इसके बाद हर किसी की नजरें मैच से हटकर थोड़ी देर के लिए इस कपल पर जा अटकीं।
भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया।
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड को 180 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 9 विकेट पर सिर्फ 123 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव ने 8 शतक लगाया। 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ 51 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।