यह हम अपने हर तरफ देखते रहते हैं कि किस तरह मां बाप अपने बेटे के सपने पूरे करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। चाहे उन्हें खुद के सपने कुर्बान क्यों ना करना पड़े। लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी निकलते हैं जो अपने मां-बाप का सपना पूरा करके ही दम लेते हैं। महाराष्ट्र में एक ऐसे ही बेटे ने अपनी मां के 50 वें जन्मदिन पर उन्हें हेलीकॉप्टर की सैर कराई।
ठाणे जिले के उल्हासनगर के रहने वाले इस बेटे ने अपनी मां को सरप्राइस गिफ्ट दिया तो उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। उन्होंने कहा भगवान सबको ऐसा बेटा दे।
यह घटना आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। रेखा दिलीप गरड महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के बार्शी की रहने वाली हैं। शादी के बाद वो अपने पति के साथ उल्हासनगर रहने लगी थीं। लेकिन जब उनके बच्चे छोटे तभी उनके पति की मौत हो चुकी थी। उनका बड़ा बेटा उस वक्त सातवीं कक्षा में पढ़ रहा था। बड़ी मुश्किलों से उन्होंने अपने बच्चों को पाल पोस कर बड़ा किया और पढ़ाया लिखाया। बड़े बेटे प्रदीप को आश्रम के स्कूल में पढ़ाया। प्रदीप ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ साथ अपनी पढ़ाई पूरी की और नौकरी करने लगा। प्रदीप जब बारहवीं कक्षा मे था तब एक बार उनके घर के ऊपर से हेलीकॉप्टर उड़ रहा था, तो मां ने कहा था, क्या कभी हम जैसे लोग भी हेलीकॉप्टर में बैठ पाएंगे।
मां की इस बात को प्रदीप ने अपने मन मे बिठा लिया। वह नौकरी करने लगे। धीरे धीरे उनकी तरक्की हुई तो अपने परिवार को चॉल से फ्लैट में आए। आज वो शादी शुदा हैं और उनके 2 बच्चे भी हैं। मां को हेलीकॉप्टर में घुमाने की बात उन्हें हमेशा से याद रही।
जब मां का 50वां जन्मदिन आया तो उन्होंने सोचा क्यों ना इस मौके पर मां को हेलीकॉप्टर की सैर कराई जाए। वे अपनी मां से बोले कि हमलोग सिद्धिविनायक का दर्शन करने जा रहे हैं, लेकिन एयरबेस पहुंचकर जब मां को बेटे के सरप्राइज गिफ्ट के बारे में पता चला तो वो अपने खुशी के आंसू नहीं रोक नहीं पाईं।
उन्होंने कहा भगवान सबको ऐसा बेटा दे। आसपास के इलाकों में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है।