मुख्यमंत्री ने गया के फल्गु नदी में रबर डैम का किया निरीक्षण। खूबसूरत स्टील ब्रिज बनकर हुआ है तैयार। सालों भर रहेगा पानी।

गया के फल्गु नदी में बरसात के बाद दूसरे मौसम में पानी की उपलब्धता खत्म हो जाती है। इसे देखते हुए रबर डैम का निर्माण किया जा रहा है ताकि सालों भर पानी रहे। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सोमवार को गया में पितृपक्ष मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।

पूरे वर्ष रहेगी पानी की उपलब्धता।

उसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने देवघाट का निरीक्षण किया और रबड़ डैम परियोजना की कार्य प्रगति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से पितृपक्ष मेला अवधि में एवं साल भर तीर्थयात्रियों के लिये फल्गू नदी में जल की उपलब्धता रहेगी। मुख्यमंत्री ने सीता-कुंड का निरीक्षण करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिया कि रबड़ डैम से सीता-कुंड को कनेक्ट करने के लिए मार्ग का निर्माण कराएं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पितृपक्ष मेले का आयोजन 09 सितंबर, 2022 से 25 सितंबर, 2022 तक निर्धारित है।

शानदार स्टील ब्रिज का हुआ है निर्माण।

जिलाधिकारी गया ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश एवं पहल पर फल्गू नदी में निरंतर जलस्तर संधारण हेतु रबड़ डैम का निर्माण किया गया है। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी। रबड़ डैम के ऊपर स्टील ब्रिज का निर्माण किया गया है जिससे सीता कुंड एवं देवघाट की दूरी 03 किलोमीटर से घटकर 12 किलोमीटर रह गयी है, इससे तीर्थ यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। जिलाधिकारी ने पितृपक्ष मेले के दौरान आवासन, साफ-सफाई, जल आपूर्ति, स्वच्छता, स्वास्थ्य, विद्युत व्यवस्था, यातायात सुविधा एवं विधि-व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पितृपक्ष मेले के संबंध में सभी तरह की सूचना उपलब्ध हो सके, इसके लिए “पिंडदान गया मोबाइल ऐप” विकसित किया गया है।